Pradhan Mantri Mudra Yojana application form apply कैसे करें

Pradhan Mantri Mudra Yojana application form भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या एक महत्वपूर्ण समस्या बनती जा रही है। जनसंख्या बढ़ने से बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी आदि जैसे महत्वपूर्ण समस्याएं उत्पन्न हो रही है। निजी तथा सरकारी संस्थानों में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। जिस वजह से वह बेरोजगार हो गए हैं। यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उनके पास पर्याप्त मात्रा में धनराशि भी नहीं है।

इस समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण तथा महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। आज हम इस लेख में आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा यह भी बताएंगे कि इस योजना का लाभ किन किन लोगों को प्राप्त होगा।

इसके साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करेंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं वर्तमान समय में बेरोजगारी दर अपने चरम सीमा पर है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। यदि कोई व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उन्हें भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए इस योजना को लाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। जिसके चलते लोगों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और वह अपने कारोबार कोआगे बढ़ा पाएंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Post overview

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?  What is Pradhan Mantri Mudra Yojana application form 

Pradhan Mantri Mudra Yojana का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सन 2015 में किया था। यह भारत की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, क्योंकि इस योजना को ऐसे बनाया गया है। जिससे लोग स्वयं का व्यवसाय चालू करके बेरोजगारी दर कम कर सकते हैं। यहां तक की कारोबार अच्छे से चले तो वह अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकता है। इसके अंतर्गत खुद का व्यवसाय चालू करने के लिए केंद्र सरकार ₹1000000 तक का लोन प्रदान करेगा।

Pradhan Mantri Mudra Yojana application form माध्यम से वह अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकता है। इससे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान होगी। वर्तमान समय में देश के हालत जग जाहिर है। केंद्र सरकार ने इन हालातों को समझते हुए तीन लाख करोड़ का बजट रखा है,

ताकि यह योजना सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके साथ ही यह लोन चुकाने की अवधि 5 वर्ष बढ़ा दी गई है। जिस वजह से लोन धारकों को किस्त चुकाने में आसानी होगी। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके अंतर्गत क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाएगा, जिससे वह लेन देन कर सकता है।

UP population control bill 2021 in Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य Pradhan Mantri Mudra Yojana application form objective

भारत में बेरोजगारी के साथ साथ आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है। जिस वजह से लोगों के पास खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए धनराशि नहीं है परंतु केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से लोग अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं और लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।

इस योजना का यह उद्देश्य है कि जो भी युवा अपने नए Idea को एक बिजनेस के रूप में लाना चाहता है तो उसके लिए केंद्र सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।

यदि हम सरल शब्दों में कहें तो कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है। वह अपना बिजनेस चालू करना चाहता है तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह राशि 1000000 तक हो सकती है। Pradhan Mantri Mudra Yojana application form यह भी उद्देश्य है कि कोरोना वायरस के चलते हुए लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं।

अब वह बेरोजगार हो चुके हैं, ऐसे हालात में वह नौकरी तथा खुद का व्यापार भी शुरू नहीं कर सकते हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए इस योजना को लाया गया है, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की विशेषताएं तथा लाभ Benifits of Pradhan Mantri Mudra Yojana application form

  • इस योजना की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखकर लोन देने का निर्णय लिया गया है।
  • यदि कोई व्यक्ति छोटा व्यवसाय चालू करना चाहता है तो उसे भी इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त होगा।
  • इस योजना को तीन लाख करोड़ के बजट से लाया गया है ताकि जो भी व्यक्ति अपना व्यवसाय चालू करना चाहता है उसे आसानी से लोन प्राप्त हो सके।
  • इसके अंतर्गत लोन चुकाने की अवधि को भी 5 वर्ष बढ़ा दिया गया है।
  • इसका सबसे अच्छा लाभ यह है कि इसी सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तीन श्रेणी में बांटा गया है।
  • यह लोन व्यापार, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग आदि के क्षेत्र में दिया जाएगा।
  • इसके अंतर्गत शिशु श्रेणी के लोन धारकों को केवल 2% ब्याज दर से लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इसी तरह से विभिन्न श्रेणी में अलग-अलग ब्याज दर रखा गया है ताकि लोन धारकों को किस्त चुकाने में आसानी हो।
  • वर्तमान समय में 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार Types of Pradhan Mantri Mudra Yojana application form

Pradhan Mantri Mudra Yojana को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार है:-

शिशु लोन:- इसके अंतर्गत लाभार्थी को ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

किशोर लोन:- इसके अंतर्गत लाभार्थी को 50,000 से 500000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

तरुण लोन:- इसके अंतर्गत 500000 से 1000000 तक का लोन लाभार्थी को प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के New Updates

वर्तमान समय में ज्यादातर लोग लोन ले रहे हैं, जिस वजह से सरकार को इस योजना के माध्यम से अधिक  लोगों लाभ रहे हैं।  इस योजना के अंतर्गत  2021 की पहली तीन तिमाही में 91% लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत लाभार्थियों ने 88% शिशु लोन प्राप्त किया है।

जिनमें से 24% नए उद्यमी शामिल है।  इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग को 51% लोन प्राप्त हुआ है। इसी के अंतर्गत 11% लोन अल्पसंख्यक नागरिकों को दिया गया है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें

बैंकब्याज दरप्रोसेसिंग शुल्कअधिकतम लोन राशिलोन भुगतान अवधि
आंध्रा बैंक8.20% से शुरुप्रोफाइल के अनुसार₹ 10 लाख तक5 साल तक
कॉर्पोरेशन बैंक9.35% से शुरुप्रोफाइल के अनुसार₹ 10 लाख तक7 साल तक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स8.15% से शुरुप्रोफाइल के अनुसार₹10 लाख तक5 साल तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.75% से शुरुशिशु योजना के लिए – Nil₹ 10 लाख तक5 साल तक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.55% से शुरुप्रोफाइल के अनुसार₹ 10 लाख तक5 साल तक
पंजाब नेशनल बैंक9.60% से शुरुप्रोफाइल के अनुसार₹ 10 लाख तक5 साल तक
बैंक ऑफ बड़ौदा9.65% से शुरु + SP0₹ 10 लाख तक5 साल तक

 मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

Bina Mulya Samajik Suraksha Yojana

मुद्रा कार्ड क्या है what is mudra card?

यह एक महत्वपूर्ण कार्ड है। यह इस योजना के माध्यम से दिया जाता है। यह एक तरह का डेबिट कार्ड है। जिसका इस्तेमाल करके धनराशि का लेनदेन किया जा सकता है। इसको चलाने के लिए एक पासवर्ड प्रदान किया जाता है। जिसे आप एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं। इस पासवर्ड को गोपनीय रखा जाता है, जैसे ही आपका मुद्रा लोन अकाउंट खुल जाता है तो यह कार्ड भी आपको दे दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बैंकों की सूची

  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • तमिलनाडु बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • आई डी बी आई बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • आंध्र बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • सिंडीकेट बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • ओरियंट बैंक ऑफ कॉमर्स
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • एचडीएफसी बैंक

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक इस योजना के तहत अन्य लोन न लिया हो।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • स्थाई पता
  • बैलेंस शीट
  • इनकम टैक्स की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • मोबाइल नंबर
Pradhan Mantri Mudra Yojana application form

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें How to apply Pradhan Mantri Mudra Yojana application form

जो भी लाभार्थी इस Pradhan Mantri Mudra Yojana application form भर के योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उसे निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है:-

सबसे पहले आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ में जाना होगा।

अब आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।

इस होम पेज में इस योजना के अंतर्गत दिए गए प्रकारों में से किसी एक को चुनना होगा।

जैसे ही आप शिशु, किशोर या तरुण में से किसी एक को सुनते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

इसमें एप्लीकेशन फॉर्म होगा, उसको डाउनलोड कर ले और प्रिंट निकाल कर उसमें आप से महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, स्थाई पता आदि।

सारी जानकारी को उचित तरीके से भर दे और मांगी गए दस्तावेजों को अटैच करते हैं।

अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों को नजदीकी बैंक में जमा कर दे।

जैसे ही आप से संबंधित अधिकारी एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करता है उसके 1 महीने के अंदर में सत्यापित किया जाता है।

सत्यापन का कारण यह होता है कि आप इस लोन के लिए  योग्य है या नहीं है।

यदि आप योग्य है तो आपको सूचित किया जाएगा और लोन प्रदान किया जाएगा।

इस तरह से आप Pradhan Mantri Mudra Yojana application form लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ?

Rastriya Parivarik labh yojana 2021

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर Pradhan Mantri Mudra Yojana application form Helpline number

सरकार ने सुचारू रूप से योजना को संचालित करने तथा लोगों की Pradhan Mantri Mudra Yojana application form से जुड़े समस्याओं का समाधान करने के लिए अलग-अलग राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो इस प्रकार है:-

राज्यहेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें।

Pradhan Mantri Mudra Yojana application form

FAQ Pradhan Mantri Mudra Yojana application form

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है?

Ans: इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 50000 से लेकर 10 लाख तक की राशि प्रदान की जाती है।

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन  योजना का लोन भुगतान करने की अवधि क्या है?

Ans: इस योजना के अंतर्गत लोन भुगतान करने की अवधि अधिकतम पांच पर तक है।

Q. कौन-कौन से बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्रदान करते हैं?

Ans: इसके अंतर्गत निजी तथा सार्वजनिक बैंक लोन प्रदान करते हैं, इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी लोन प्रदान करता है।

Q. क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए कोई आरक्षण है?

Ans: नहीं, इस योजना के अंतर्गत कोई आरक्षण नहीं दिया गया है।

Q. क्या महिलाओं के लिए कोई विशेष मुद्रा लोन योजना है?

Ans: हां, महिलाओं के लिए यूनाइटेड महिला उद्यमी योजना है, जो इस योजना का एक हिस्सा है।

Share with your friends

2 thoughts on “Pradhan Mantri Mudra Yojana application form apply कैसे करें”

Leave a Comment