Gst registration free of cost

Gst registration free of cost :- GST फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रोसेस के बारे में आज हम बात करेंगे की आप कैसे GST registration बिलकुल फ्री में करवा सकते है और क्या भारत सरकार इस बात की अनुमति देता है की आप GST ko free of cost me kaise registration करवाय , और उसके लिए हमे क्या क्या चीज़ और कागजात की जरुरत होगी हम लेख में जानेंगे लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते है की GST क्या होता है? और ये किन किन लोगो को जरुरत होती है ?

जैसे की शब्द से ही पता चलता है की GST ( goods & service tax) जो की आमतौर पर सभी क लिए भारत सर्कार द्वारा बनाई गयी एक पोर्टल और नियम है जहा सभी बड़े से बड़े कंपनी या व्यपारी या छोटे से छोटे ब्यापरी या कंपनी को हर साल और महीने में gst फाइल करना होता है |

GST को भारत में 2017 से 17 indirect टैक्स को बंद कर क एक indirect टैक्स क रूप में लेने के लिए बनाए गए थे ,जिससे एक ही सामान या गुड्स पर पहले जो अनेक टैक्स लगे जाते थे उस सब को बंद कर के GST  लगाने की प्रक्रिया शुरु की गई ।

Gst registration free of cost GST फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रोसेस

Who can apply for GST in 2021

इंटरनेट पर पूछे गए कुछ सवालो में से एक सबसे बड़ा यह भी सवाल है की क्या इसे आम आदमी प्रयोग कर सकता है अथवा नहीं तो हम आपको यह बता दे की

यदि कोई भी व्यक्ति अथवा बिज़नेस कारोबार जिसका टर्नओवर 40 लाख या उससे ज्यादा हो तो उसे GST के लिए अप्लाई करना MANADATORY  हो जाता है

Gst registration fee in 2021

Gst registration fee 2021, gst registration fees in केरला, gst registration fees in हरयाणा,gst registration fees in हैदराबाद या इसके अलावा भी भारत के किसी भी कोने में आपको GST registration के लिए कोई भी फी या शुल्क नहीं देनी पार्टी है

GST registration free of cost process है, लेकिन जब GST registration आप किसी भी CA या कोई प्रोफेशनल hire करके करेंगे तो आपको उनको कुछ सर्विस फीस देनी पड़ेगी ।

Gst registration free of cost 2021

नामGst Registration
ऑफिसियल साइटhttps://www.gst.gov.in/
New gst registration govt feesRs. 0 (free)
Application methodOnline

Gst registration documents (जी.स.टी पंजीकरण डाक्यूमेंट्स)

Gst registration free of cost online के लिए आपको कुछ जरुरी कागजात को रखना होगा जो की आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के वक़्त जमा और वेरीफाई करने में काम आएगा , तो आईये जानते है की हमें क्या क्या डाक्यूमेंट्स की आव्यशकता पड़ेगी ।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Email ID और मोबाइल नंबर
  • Address proof

Also read: Basava vasati yojana money receiving process

Pm Kisan tractor yojana 2020 Uttar Pradesh latest update

Gst registration Documents for partnership firm

GST registration प्रोसेस तो आमतौर पर किसी भी तरह के registration  में same ही होते है लेकिन यदि आप GST रजिस्ट्रेशन अपने पार्टनरशिप क लिए करवाना चाहते है तो इसके लिए कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत पड़ेगी जो की निचे दिए गए है

  • सभी पार्टनर के PAN card
  • Copy of partnership deed
  • सभी पार्टनर क फोटोग्राफ और ऑथोरिसेड सिग्नेचर (in JPEG format, maximum size – 100 KB)
  • Address proof of partners (Passport, driving license, Voters identity card, Aadhar card etc.)
  • Aadhar card of authorised signatory
  • Proof of appointment of authorized signatory
  • In the case of LLP, registration certificate / Board resolution of LLP
  • Bank account details*
  • Address proof of principal place of business

GST registration process step by step in Hindi

आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे की आप स्वे से कैसे Gst registration file कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री of cost और Gst registration file करने क प्रोसेस क्या क्या है हिंदी में, और आप जी.स.टी पंजीकरण लॉगिन कैसे कर सकते है

इसके अलावा GST REGISTRATION करने में जरुरी क्या क्या कागजात लगेंगे सब को हम एक एक कर के इस आर्टिकल क माध्यम से जानेगे,

तो अब सबसे पहले हम यह जानते है की GST registration form आप कैसे करे ऑनलाइन मेथड से step by step भरेंगे 2021 में ।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में गूगल ओपन कर ले
  • फिर उसके बाद आप गूगल पे GST REGISTRATION सर्च करे या आप इस लिंक के माध्यम से भी जा सकते है https://www.gst.gov.in/
  • दिए गए link खोलने बाद आप डायरेक्ट gst registration k official portal पर पहुंच जायँगे
  • जहा आपको ऊपर में SERVICES बटन दिखेगा उसपे click करते ही आपको ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आपको new registration वाले option का चयन करना है
Gst registration process for partnership firm
  • इसके बाद आपके screen पर एक नए form खुल जाएगा जहाँ पहले ऑप्शन में tax payer का ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले सके बाद आप किस राज्य से है वो भर ले
Gst registration process for partnership firm
  • उसके बाद निचे अपना जिला (District) कौन सा है वो भरे
  • फिर Legal Name of the Business (As mentioned in pan) वाले सेक्शन अपना सही नाम भरे जो pan card पर registered है
  • उसके बाद वाले ऑप्शन में आपको Permanent Account Number (PAN) का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना होगा ये सब स्टेप पूरा करने क बाद आपको अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर भरना होगा जहा आपको OTP भेजे जायँगे
  • ये सब भरने के बाद प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर और Email Id दोनों पर अलग अलग otp भेजे गे होंगे उसको भर आपको कन्फर्म करना होगा.
Gst registration process for partnership firm
  • ये सब स्टेप पूरा करने क बाद आपको TRN नंबर मिल जायगा जिसको आपको भर के आगे के प्रोसेस क लिए बढ़ना होगा
  • यहाँ तक सब कुछ सही से करने के बाद आपको १ सेव्ड ड्राफ्ट टाइप में एप्लीकेशन दिखेगा जहा आपको अपने दस्ताबेज के हिसाब से सभी जरुरी जानकारी को सही सही भर दे
  • फॉर्म को पूरी तरह से fill करने क बाद आपको एक Acknowledgement number दिया जायगा जिससे आप आप अपना जी स टी का स्टेटस चेक कर सकते है

GST registration for online business

जैसे जैसे भारत डिजिटल इंडिया होते जा रहा है लोग भी अपना ऑनलाइन प्रजेंस बनाते जा रहे है इसी बिच सब चीज़ ke साथ एक और ट्रेंड काफी तेजी से डिजिटल इंडिया को फॉलो करते हुए आगे बढ़ रहा है

वो है ऑनलाइन बिज़नेस जिससे अब सभी बिज़नेस जिसके टर्नओवर ४० लाख या उससे ज्यादा क्रॉस कर चुके है उनको अपना Gst registration करवाना चाहते है

तो उन्हें भी same यही step उपयोग करने होंगे जो हमने आपको अभी ऊपर वाले सेक्शन में बताय गए है

Gst registration process for partnership firm

Gst registration process for partnership firm यानी की अगर आप कोई ऐसी कंपनी चला रहे है जो Individual नहीं हो कर partnership based  हो तो उसमे भी आपको Gst  registration करवाना परता है की जो की आम Individual registartion  से अलग होता है

आइये देखते है हमें क्या क्या जरुरत पड़ेगी पार्टनरशिप फर्म का Gst registartion करवाने में और हमें क्या क्या स्टेप फॉलो करने होंगे

सबसे पहले जिस भी partnership firm  का आप registartion  करवाना चाहते है उस नाम पर बिज़नेस पैन कार्ड होने चाहिए जो की आपको पैन कार्ड वाले सेक्शन में भरने होंगे जैसा की हमने आपको ऊपर वाले स्टेप में बताया था ,

और डिस्ट्रिक्ट वाले सेक्शन में आप किस जिले से अपने फर्म का रेगसितार्तिओं कारवां चाहते है उस जिले का नाम भरे और मोबाइल नंबर email id भर का प्रोसीड कर दे जिसके बाद से आपको पहले वाले ही सरे स्टेप फॉलो कर सकते है

Types of registration under Gst (जी.स.टी कितने प्रकार के है)

भारत में मूलतः तीन प्रकार के GST  है Central Goods and Service Tax (CGST), State Goods and Services Tax (SGST), and Integrated Goods and Services Tax (IGST) ये सभी GST अलग अलग रूप से लगाय जाते है ।

Gst registration free of cost

what is Central Goods and Service Tax (CGST)

CGST यानि की Central Goods and Service टैक्स यह टैक्स सेंट्रल गवर्नमेंट क द्वारा कर वसूलने के कर्म में लगे जाते है , यानी की यदि कोई व्यक्ति या कंपनी किसी सामान या प्रोडक्ट को अपने राज्य में ही बेचता है तो वह 18% GST लगे जाते है ,

जिसमे 9% CGST और 9% SGST क लगते है , इसको हम इस प्रकार से समझ सकते है की यदि कोई कमैंट अपने सामन को अपने राज्य भर में ही सिमित supply रखता है तो उसके लिए CGST  (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लगाए जाते है ।

तथा इसके अलावा जो पहले से टैक्स लगते थे जैसे की एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी और अन्य indirect tax के जगह पर सिर्फ अब CGST  लगेगा

What is State Goods and Services Tax (SGST)

State Goods and Services Tax (SGST) यह टैक्स स्टेट गवर्नमेंट द्वारा किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट पर लगाय जाते है यानी की अगर कोई सामान एक ही राज्य में बेचे जाते है और दूसरे राज्य में नहीं बेचे जाते है उस सामान पर sgst लगे जाते है ।

और पहले से जो टैक्स लगा करते थे जैसे की value added tax (vat) ,entertainment टैक्स, entry tax  के जगह पर अब SGST लगेगा

what is Integrated Goods and Services Tax (IGST)?

Integrated Goods and Services Tax (IGST) या इंटेग्रटे गुड्स एंड सर्विस टैक्स जिसको हम इन्ट्रा गुड्स एंड सर्विस टैक्स नाम से भी जानते है यह टैक्स को हम आसान भाषा में समझे तो

यदि कोई व्यक्ति या कंपनी किसी भी गुड्स या प्रोडक्ट को एक राज्य से दूसरे राज्य में बेचे तो वह IGST  लगे जाते है , जैसे की आप बिहार राज्य से पंजाब में कोई भी सामान को बेच रहे हो तो वह IGST लगेंगे

और इसमें पहले से को सेंट्रल टैक्स लगते थे उस सब को हटा कर अब सिर्फ IGST लगेगा .

Gst registration govt fees for proprietorship

GST registration govt fees for proprietorship या किसी भी प्रकार के GST जैसे GST for new registration  इन सभी में से आप किसी भी तरह का GST बनवाना चाहते है तो वह भी Gst registration free of कॉस्ट ही होता है जिसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देनी पार्टी है किसी भी राज्य में

GST Registration Status check जी.स.टी की जांच कैसे करें? 

यदि आपका GST रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से कम्पलीट हो गया है तो आप अपने गस्त रजिस्ट्रेशन का स्टेटस बारे आसानी से चेक कर सकते है बस आपको d\niche दिए गे कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप अपना गस्त रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक ऑनलाइन कर सकते है ।

Gst registration free of cost
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज ओपन हो जायगा वह अपना एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर (ARN) भर कर सर्च करे
  • जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपके सामने ओपन हो जायगा जहा अपना वर्तमान स्टेटस जान सकते है

इसके बाद आमतौर पर आपके सामने पांच तरह के स्टेटस नजर आयंगे चलिए जानते है की हरेक स्टेटस के क्या क्या मतलब होते है ।

यदि आपका GST स्टेटस PROVISIONAL STATUS में दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका गस्त एप्लीकेशन पूर्ण रूप से नहीं भरा गया है

दूसरे तरह क Gst REGISTRATION स्टेटस में आपको PENDING FOR VERIFICATION स्टेटस दिखाई दे सकता है इसका ये मतलब होता है की आपका GST एप्लीकेशन पूर्ण रूप से भरा जा चूका है और वो वेरिफ्यिंग प्रोसेस में पेंडिंग HAI.

तीसरे नंबर के स्टेटस में VALIDATION AGAINST ERROR अगर आपको नजर आता है तो यह मतलब समझिये की आपका एप्लीकेशन में जो अपने पैन कार्ड नंबर भरा था वो ITDEPARTMENT  से मैच नहीं खाने क कारन एरर आ गया है ।

चौथे नंबर क स्टेटस में आपकप MIGRATED STATUS दिख सकता है जिसका ये मतलब होता है की आपकी GST REGISTRATION स्टेटस की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है , और आपका GST MIGRATION के लिए तैयार है जिससे आप अब उपयोग में ला सकते है

अंतिम और पांचवी GST STATUS  में आपको यदि CANCELLED STATUS दिखाई दे रहा है तो आपके GST  एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया है , आपको GST REGISTRATION  की प्रक्रिया दुबारा से शुरू करनी होगी ।

Gst registration free of cost help desk number

यदि इस सब क बाद भी आपको कोई दिक्कत आती है Gst registration free of cost process करने में तो आप गुड्स एंड सर्विस टैक्स कके ऑफिसियल नंबर से मदद ले सकते है

Help Desk Number: 1800-103-4786

Share with your friends

Leave a Comment